19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

weather update : मानसून विदाई की और लेकिन दिन भर चला बारिश का दौर,देखे वीडियो

अलवर. मानसून विदाई की ओर है। लोगो ने अब बारिश की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन शनिवार सुबह बारिश शुरू हुई जो दिनभर रुक-रुककर जारी रही। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश के आसार दो दिन और बने रहेंगे।

Google source verification

अलवर

image

Anshum Ahuja

Sep 16, 2023

अलवर में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में तेज़ी हो रही थी। तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। यानी मई व जून जैसे हालात सितंबर माह में हो गए थे । हर कोई बदले मौसम से हैरान था। गर्मी से लोग परेशान थे। सभी को यही लग रहा था कि मानसून की बारिश अब नहीं होगी। शुक्रवार की रात से ही कम दबाव का क्षेत्र बना और शनिवार की सुबह से बारिश शुरू हो गई। शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। किसान इस समय खरीफ की फसल काट रहे हैं। कुछ खेतों में पड़ी है। फसल को नुकसान पहुंच रहा है। इससे पहले बारिश की कमी से फसल सूख रही थी, लेकिन किसान जैसे फसल को काटने में जुटे तो बारिश शुरू हो गई। इसका पैदावार पर असर पड़ेगा। जिले में शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई। इसमें अलवर तहसील 5 मिमी, अलवर कार्यालय 12, बहादुरपुर 9, गोविन्दगढ़ 12, लक्ष्मणगढ़ 14, मालाखेड़ा 24, किशनगढ़बास 14, बानसूर 12, कठूमर 8, मुण्डावर 6, राजगढ़ 15, टपूकड़ा 6, थानागाजी 9, तिजारा 14, सोड़ाबास 7, मंगलसर 8, जयसमंद 8, सिलीसेढ़ 8, रामगढ़ 8 मिमी बारिश हुई है। वहीं जिले के तीन बांधों में पानी शेष रहा है। इसमें मंगलसर में 7.8 फीट, सिलीसेढ़ 24 फीट व बाघेरी में 3.11 फीट पानी है।