मंत्री जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रा के मालाखेडा व उमरैण ब्लॉक में राजीविका भवन बनाने के लिए 5-5 लाख रूपए देने की घोषणा भी की। उन्होंने अलवर के 1251 स्वयं सहायता समूहों के लिए 32 करोड़ 61 लाख रूपए के चैक राजीविका सखियों को प्रदान किया।
अलवर की सखियों को मिला सम्मान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान अलवर की गीता जो कि राजीविका रामगढ की उमंग समूह से जुडी है उनकों महिला निधि का 160 करोड रूपए का चैक सौंपा। साथ ही गीता को स्कूटी खरीदेन के लिए 90 हजार रूपए का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया। इसी प्रकार अलवर की रेखा को ‘‘श्रेष्ठ बैंक सखी‘‘का अवार्ड दिया गया।