अलवर. नगर परिषद अलवर में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की मांग को लेकर गुरुवार को एक हजार से अधिक सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। उन्होंने कहा, सफाई कर्मचारियों की भर्तियां करने समेत कई मांगें लंबित हैं। जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा है। नगर परिषद सभापति और आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों को समझाइश कर प्रयास किया, लेकिन सफाईकर्मी अपनी मांगों पर अड़े रहे। सफाई न होने के कारण शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए।