अलवर. बानसूर कस्बे में नगरपालिका सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को पीएफ राशी को ठेकेदार की ओर से फर्जीवाड़े करने के मामले को लेकर नगरपालिका के सामने विरोध प्रदर्शन कर पीएफ राशी भुगतान करने की मांग की।
सफाई कर्मचारियों ने बताया की ठेकेदार प्रत्येक महीने सैलरी से ८५० रुपए पीएफ के काटता है। लेकिन ११ महिने बाद भी उस राशि का भुगतान नहीं कर रहा है। हमारे खाते में भी इश्यू नही कर रहें हैं। प्रत्येक कर्मचारी का ११ महिने से पीएफ राशि का भुगतान नहीं कर रहा है। वहीं कर्मचारियों ने बताया की नगरपालिका में करीब सौ सफाई कर्मचारी है और एक कर्मचारी का ११ महीने का १० हजार २०० रुपए पीएफ के नाम से कटौती की गई है। ऐसे में ठेकेदार करीब १० लाख रुपए से ज्यादा का फर्जीवाड़ा कर रहा है। जिसको लेकर सोमवार को सभी सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार का घेराव कर पीएफ राशि की मांग की । वही इस मामले को लेकर ठेकेदार ने कोई जवाब नहीं दिया गया। इस दौरान सभी सफाईकर्मचारी मौजूद रहें।