सरिस्का में टाइगर एसटी- 15 का ये नजारा है। जो गर्मी व धूप से बचाव के लिए पानी में नहाते दिखा। बता दें कल से गर्मी के तेवर और तीखे होने के आसार है। 25 मई से नौपता शुरू हो रहे हैं। इन 9 दिनों की अवधि में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। इस कारण सूर्यदेव की तपिश काफी ज्यादा महसूस होगी।