12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

आधी रात को जन्मे श्रीकृष्ण कन्हैया…. श्रद्धालुओं ने गाई बधाइयां

जन्माष्टमी पर मंदिरों व घरों पर रहा भक्ति व उत्साह का माहौल, उपवास रखा, आकर्षक झांकिया सजाई गई। ग्रामीण क्षेत्र में भी छोटे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्णा का स्वरूप धरा, कई जगह दही हांडी का हुआ आयोजन।

Google source verification

राजगढ़. कस्बे सहित टहला तथा आसपास के क्षेत्र में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मन्दिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गई। कस्बे के जगदीशजी, गोविन्द देवजी, राधा दामोदरजी, मुरली मनोहरजी आदि मन्दिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण की नयनाभिराम झांकी के दर्शन कर मनोतियां मांगी। कस्बे के चौपड़ बाजार में दही हांडी फोडऩे का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि विधायक मांगेलाल मीना व विशिष्ट अतिथि एसडीएम सीमा खेतान, कोतवाल रामजीलाल मीना ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। रात बारह बजे कान्हा के जन्मोत्सव पर महाभिषेक व महाआरती हुई। प्रतियोगिता की विजेता टीम को अतिथियों ने नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। गोविन्द देवजी मन्दिर में भजन संध्या हुई। अभिषेक तथा महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया। महन्त गोस्वामी दिलीप मुखर्जी ने बताया कि मंगलवार को मंदिर में सुबह 8 बजे श्रृंगार दर्शन, नौ से 11 बजे तक भजन एवं नंदोत्सव मनाया जाएगा। मालाखेडा गेट के पास शीतला माता सेवा समिति की ओर से शीतला माता मन्दिर में गोपालोत्सव एवं दही हाण्डी का कार्यक्रम हुआ। कस्बे के गायत्री शक्तिपीठ मंदिर पर लड्डू गोपाल की प्रतिमा की पूजा कर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

…………..

आरती के बाद प्रसाद वितरित

नौगांवा.नौगांवा में श्रीकृष्ण मण्डल के तत्वावधान में राजकीय विद्यालय परिसर में भीलवारा ग्रुप खण्डेवला ने भजनों की प्रस्तुति दी। मुबारिकपुर बस स्टैण्ड स्थित सीताराम मन्दिर में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। महादेव बगीची में भी कृष्ण जन्माष्टमी मनाई। रात्रि में आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। सैनी समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान कृष्ण सहित, शंकर-पार्वती, ब्रह्माजी की झांकी सजाई गई। मुबारिकपुर में मंगलवार को नन्द महोत्सव का आयोजन श्री श्याम सखा मण्डल मुबारिकपुर के तत्वावधान में किया जाएगा।

अघोरी की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

रामगढ़. कस्बे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कस्बे के बस स्टैंड स्थित श्रीकृष्ण साईं दास मंदिर प्रांगण से यादव समाज की ओर से कलश यात्रा व झांकियों का आयोजन किया। भगवान के कई रूपों की मनमोहक झांकियां सजाई गई। प्रतिभाओं ने जमकर प्रस्तुतियां दी। करीब 501 महिलाओं ने यात्रा में भाग लिया। गणेशजी, शिवजी, पार्वती सहित भगवान कृष्ण के कई रूपों की झांकियां ट्रैक्टरों के जरिए कस्बे में से निकाली गई। विशेष तौर पर अघोरी रूपी झांकी सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। झांकियां मंदिर प्रांगण पहुंच समाप्त हुई।

……….

मंदिरों में प्रसाद व चरणामृत वितरित

कठूमर. कस्बे में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिरों में हिंडोले सजाए गए। झांकियों को देखने श्रद्धालु उमड़ पड़े। मंदिरों में हरि-कीर्तन किए। रात बारह भगवान के जन्म पर मंदिरों में प्रसाद व चरणामृत वितरित किया गया। लक्ष्मीनारायण मंदिर, झौंपडी वाले मंदिर, धूंध कुटी बगीची, गणेश मंदिर सहित अनेक मंदिरों पर झांकियां सजाई गई। धूंध कुटी बगीची पर राधा कृष्ण, शिवलिंग, खाटूश्यामजी बाबा की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई।

…………….

हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगे

थानागाजी. कस्बे सहित क्षेत्र में शाम तक झांकियों को आकर्षक रूप दे दिया गया। सूरतगढ़ राधा कृष्ण व बामनवास चौगान के सीताराम मंदिर में आकर्षक सजावट कर बाल कृष्ण की झांकी सजाई गई। हरनेर, भांगडोली, किशोरी, भीकमपुरा, जैतपुर सीलीबावडी, अजबगढ, डेरा, बामनवास चौगान, सूरतगढ़, आगर, नांगल, नैडोली, क्यारा, काबलीगढ़, गुड़ा चुरानी, डुमेडा, अंगारी, सूरतगढ़ सहित अनेको गांवों में झांकियां सजाई। रात 12 बजे बाल कृष्ण के जन्म पर हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की के जयकारे लगे।

…………….

भजनों पर नाची महिलाएं

सकट. कृष्ण जन्माष्टमी पर श्रीबांके बिहारी मंदिर में सखी मंडल की महिला श्रद्धालुओं की ओर से भजन-कीर्तन किया गया। बच्चों ने बाल कृष्ण का रूप धरा। महिलाओं ने उपवास रखा। कई महिला श्रद्धालु भजनों पर झूम उठी। मंदिर में राधा- कृष्णजी, हनुमानजी, गणेशजी, शिवजी आदि देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की मनमोहक झांकी सजाई गई।

…………………

खरीदी मिठाई

मालाखेड़ा. जन्माष्टमी पर फल व मिठाई की खरीदारी की। फलों पर 10 व मावे की मिठाई पर 50 से लेकर 100 प्रति किलो के अधिक दाम चुकाने पड़े। मिठाई के साथ डब्बा भी तोला गया। क्षेत्र में मालाखेड़ा, श्याम गंगा, अहिरवास सहित सभी गांव में राधा कृष्ण जी मंदिर, ठाकुरजी के मंदिर में भजन सत्संग का हुआ।

केक काटा गया

अकबरपुर. कुशालगढ़ में जन्माष्टमी उत्साह पूर्वक मनाया। छोटे बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा का स्वरूप बनाया। बच्चों ने हांडी फोड कार्यक्रम भी आयोजित किया। केक काटा गया। उपवास रखा।

आकर्षण का केन्द्र रही झांकी

अलावड़ा. कस्बा सहित क्षेत्र में शोभायात्रा निकाली गई। आजाद युवा मंडल व ग्रामवासियों के सहयोग से शिव मंदिर से शोभायात्रा निकाली। लोगों ने फूलों से स्वागत किया। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। फूलों से सजी शोभायात्रा में हंसते-खेलते कान्हा ने आकर्षित किया।