20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

No video available

हिना का एसपी ने किया सम्मान, सुरक्षा सखी बनने का दिया निमंत्रण

भिवाड़ी. हथियार दिखाकर लूट के उद्देश्य से आए बदमाश को भगाने वाली राशन व्यवसायी हिना गर्ग का एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने गुरुवार को सम्मान किया।

Google source verification

हथियार बंद बदमाश से भिड़ गई थी महिला व्यापारी

भिवाड़ी. हथियार दिखाकर लूट के उद्देश्य से आए बदमाश को भगाने वाली राशन व्यवसायी हिना गर्ग का एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने गुरुवार को सम्मान किया। ज्ञात हो कि दो जुलाई की रात को घटाल गांव में राशन दुकान पर बैठी हिना गर्ग पत्नी हरीश गर्ग निवासी आंगन सोसायटी पर हेलमेट लगाकर आए बदमाश ने पिस्तौल तान दिया था। हिना ने हिम्मत दिखाई और बदमाश से मुकाबला शुरू कर दिया। उसकी की हिम्मत से बदमाश के हौसले पस्त हो गए। बदमाश कुछ पल में ही उल्टे पांव दौडक़र भाग निकला। हिना के इस साहस के लिए एसपी ने अपने कक्ष में बुलाकर सम्मानित किया। एसपी ने कहा कि हिना के अद्वितीय साहस ने हमें प्रेरित किया है। उनका साहस पूरे समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। एसपी ने हिना को भिवाड़ी थाने में महिला सुरक्षा सखी और उनके पति को सीएलजी सदस्य बनने के लिए निमंत्रण दिया।

https://www.patrika.com/news-bulletin/when-the-miscreant-pointed-a-gun-at-her-the-brave-woman-confronted-him-and-forced-him-to-run-away-18816822