खेरली (अलवर). कस्बा समीप गांव सौंखर एवं गालाखेड़ा के मध्य डूंगावाडी हनुमान मंदिर के पास मामूली कहासुनी में एक पक्ष ने इक_े होकर घर पर भारी पथराव कर दिया एवं परिवार को बंधक बना लिया। जिसे सूचना पर पुलिस ने जाकर छुड़ाया। मामले में गालाखेड़ा निवासी ओमप्रकाश सैनी ने 13 लोगों के विरुद्ध अपहरण का प्रयास करने एवं घर पर पथराव कर परिजनों को बंधक बनाने का मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार गांव पीपलखेड़ा के तीन युवक पुलिस, फौज की तैयारी के लिए सडक़ पर दौड़ लगा रहे थे। इसी दौरान सडक़ पर स्थित ओमप्रकाश सैनी के घर से उसकी 6 वर्षीया पुत्री अचानक बाहर निकल आई जो दौड़ लगा रहे युवकों से टकराकर गिर गई। इसी बात पर विवाद हो गया और मौके पर जमा भीड़ ने तीनों युवकों के साथ मारपीट कर दी। जिससे गुस्साएं युवकों ने अपने गांव फोन कर उनके साथ हुई मारपीट की जानकारी दी। जिस पर गांव के करीब तीन-चार दर्जन लोगों ने इक_े होकर ओमप्रकाश सैनी के घर पहुंचकर भारी ईंट-पत्थरों से पथराव किया। जिससे वहां घर में लगे शीशे टूट गए। वहीं चौपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली का मीटर भी टूट गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसे देखकर लोग मौके से भाग गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।