16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

दबंगई की धूंस…मामूली कहासुनी में एक पक्ष ने बरसाए पत्थर, बना लिया बंधक …देखे वीडियो

युवा जनरेशन में सहनशीलता कतई नहीं है। छोटी-छोटी बात पर आवेश में आना और कहासुनी के बाद नौबत झगड़े व मारपीट, अपहरण तक पहुंच जाना आए दिन की घटना हो गई है। ऐसा ही मामला अलवर जिले के खेरली कस्बे में सामने आया है। एक पक्ष ने मामूली कहासुनी के बाद पत्थर बरसाए और बंधक भी बना लिया। बाद में पुलिस पहुंची।

Google source verification

खेरली (अलवर). कस्बा समीप गांव सौंखर एवं गालाखेड़ा के मध्य डूंगावाडी हनुमान मंदिर के पास मामूली कहासुनी में एक पक्ष ने इक_े होकर घर पर भारी पथराव कर दिया एवं परिवार को बंधक बना लिया। जिसे सूचना पर पुलिस ने जाकर छुड़ाया। मामले में गालाखेड़ा निवासी ओमप्रकाश सैनी ने 13 लोगों के विरुद्ध अपहरण का प्रयास करने एवं घर पर पथराव कर परिजनों को बंधक बनाने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार गांव पीपलखेड़ा के तीन युवक पुलिस, फौज की तैयारी के लिए सडक़ पर दौड़ लगा रहे थे। इसी दौरान सडक़ पर स्थित ओमप्रकाश सैनी के घर से उसकी 6 वर्षीया पुत्री अचानक बाहर निकल आई जो दौड़ लगा रहे युवकों से टकराकर गिर गई। इसी बात पर विवाद हो गया और मौके पर जमा भीड़ ने तीनों युवकों के साथ मारपीट कर दी। जिससे गुस्साएं युवकों ने अपने गांव फोन कर उनके साथ हुई मारपीट की जानकारी दी। जिस पर गांव के करीब तीन-चार दर्जन लोगों ने इक_े होकर ओमप्रकाश सैनी के घर पहुंचकर भारी ईंट-पत्थरों से पथराव किया। जिससे वहां घर में लगे शीशे टूट गए। वहीं चौपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली का मीटर भी टूट गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिसे देखकर लोग मौके से भाग गए। पुलिस मामले में जांच कर रही है।