22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

जिला स्तरीय विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने बनाए मॉडल, देखें वीडियो

अलवर. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नई दिल्ली तथा राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमडी अलवर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले का समापन का शनिवार को समापन हुआ। मेले में सरकारी स्कूलों के 256 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेने के लिए पंजयीन करवाया। इसमें 128 से अधिक विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषय पर नवाचार के मॉडल बनाए।

Google source verification

अलवर

image

jitendra kumar

Sep 23, 2023

अलवर. राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नई दिल्ली तथा राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय एसएमडी अलवर में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले का समापन का शनिवार को समापन हुआ। मेले में सरकारी स्कूलों के 256 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेने के लिए पंजयीन करवाया। इसमें 128 से अधिक विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषय पर नवाचार के मॉडल बनाए। वहीं एक स्कूल से केवल एक ही विद्यार्थी को प्रदर्शनी में हिस्सा लेने के लिए चिन्ह्त किया गया। मेला संयोजक एवं प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने मॉडल प्रतियोगिता का अवलोकन व मूल्यांकन किया। साथ ही जिला समन्वयक राजेश मुखीजा ने बताया कि प्रथम स्थान पर रहने वाले 14 विद्यार्थी 27 से 30 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ये बनाए गए मॉडल

इसमें जिले की विभिन्न सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसमें विद्यार्थियों की ओर से स्वास्थ्य, कृषि, परिवहन संचार, दिव्यांगों के लिए उपयोगी उपकरण, कंप्यूटेशनल सोच, अंतरिक्ष संबंधित मॉडल, चन्द्रयान के मॉडल, खेतों में लावारिश पशुओं को रोकने के मॉडल और जीवन के लिए अनुकूल पर्यावरण विषय पर बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही इस दौरान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसमें 37 विद्यार्थियों में से केवल तीन विद्यार्थियों का फाइनल में चयन हुआ। इसमें विजय रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
ये प्रतिभा रहे प्रथम
जिला स्तरीय विज्ञान मेले में जूनियर वर्ग में क्विज प्रतियोगिता में रंजन कुमारी, कंप्यूटेशनल सोच में मीना, कृषि जिया बसंल, जीवन ( जीवन शैली पर्यावरण के लिए) में शाहरूख खान, संचार एवं परिवहन में सुनील, स्वास्थ्य में मोहम्म जावर हुसैन, दिव्यांगों के लिए उपयोगी उपकरण में वीरेन्द्र तथा सीनियर वर्ग में सेमिनार में मिनाक्षी सेन, कृषि प्रियांशु, जीवन ( जीवन शैली पर्यावरण के लिए) में वाहिल खान, संचार एवं परिवहन में नकुल, स्वास्थ्य में सत्याशरण व दिव्यांगों के लिए उपयोगी उपकरण में नयीम खान रहे।

ये रहे मौजूद

तीन दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नेकीराम, अमित छाबड़ा, ललित कुमार,कैलाश गोयल, स्मृति यादव, शर्मिला यादव, प्रतिभा यादव, अशोक आहूजा,यशोदा मठपाल आदि मौजूद रहे।