23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

बदमाशों ने पर्ची में लिखकर मांगी 1 करोड़ रुपये की फिरौती, देखें वीडियो 

अलवर जिले में फिरौती का बड़ा मामला सामने आया है। 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग को लेकर तिजारा रोड

Google source verification

अलवर जिले में फिरौती का बड़ा मामला सामने आया है। 1 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग को लेकर तिजारा रोड पर एक होटल के बाहर रविवार रात 10 बजे नकाबपोश दो बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए। फायरिंग से पहले बदमाश होटल में ही थे और होटल मैनेजर राजेश मीणा को पर्ची थमाकर गए थे। इसमें उन्होंने लिखा कि ये तो ट्रेलर है। अगर पैसा नहीं दिया तो अगली बार गोली माथे में लगेगी। घटना साईं लीला रेस्टोरेंट के बाहर घटित हुई।

होटल मालिक राठ नगर निवासी कुलदीप यादव है। होटल के बाहर सीसीटीवी नहीं होने से फायरिंग को लेकर पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है, लेकिन होटल स्टाफ ने बताया कि गोली चलने की आवाज आई थी। घटना के बाद मौके पर शिवाजी पार्क एसएचओ राजपाल चौधरी, एमआईए एसएचओ विजेंद्र सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इसके बाद नाकाबंदी कराई और होटल के सामने पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। उधर, पेट्रोल पंप कर्मचारी का कहना था कि उसने भागते हुए दो बदमाशों के देखा जिन्होंने मुंह पर सफेद स्वापी बांधी हुई थी।