अलवर के बहरोड़ में एक स्कूल की तीन नाबालिग छात्राएं सुबह स्कूल में आई थी लेकिन कक्षा में नही जाकर खेल मैदान में पहुँच गई और वहाँ पर ड्रेस बदल कर लापता हो गई।स्कूल में प्रार्थना के दौरान तीनो लडकिया नहीं मिली तो स्कूल प्रशासन ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।जिसके बाद परिजनों ने बहरोड़ पुलिस थाने में घटना की जानकारी दोपहर में दी।जिसके बाद सक्रिय हुई बहरोड़ पुलिस व डीएसटी की टीम ने महज दो घन्टे में ही लापता हुई तीनो नाबालिग लड़कियों को नेशनल हाईवे पर दहमी गांव के पास एक होटल से दस्तयाब कर एक युवक को भी हिरासत में लिया है।