अलवर. राजगढ़ कस्बे के बान्दीकुई स्थित श्रीनगर बांदेन गांव के सडक मार्ग के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण को हटाकर आवागमन मार्ग को चौड़ा किया गया। मुख्य सडक़ मार्ग से श्रीनगर बांदेन गांव होते हुए मेगा हाइवे पर जाने वाले रास्ते पर कुछ अतिक्रमियों ने सडक़ मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण कर उसे संकरा कर दिया था।
ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार को तहसीलदार जुगिता मीना, नायब तहसीलदार छोटेलाल मीना, पटवारी सीताराम, हरिराम, संदीप शर्मा, रामप्रताप, सहायक विकास अधिकारी राधेश्याम मीना, ग्राम विकास अधिकारी गिरधारी लाल सैनी, थानाधिकारी श्याम सुन्दर मीना पुलिस जाब्ते व वनकर्मचारियों तथा तीन जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे। श्रीनगर बांदेन सडक़ मार्ग की पैमाइश की जाकर पत्थरों व पक्की दीवार, चबूतरे, बाड आदि लगाकर किए गए अतिक्रमण को करीब सात घण्टे की मशक्कत के बाद हटाकर रास्ता को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। श्रीनगर बांदेन के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के बाद उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश मीना ने मौका मुआयना किया। इसके अलावा अलेई व जिरावली मार्ग पर किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया ।