अलवर. जिले के पशु चिकित्सकों ने नॉन प्रेक्टिस अलांउस, एनसीपीए की मांग को लेकर सोमवार को सामूहिक अवकाश पर रहे। पशु चिकित्सकों ने मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा। पशु चिकित्सक संयुक्त निदेशक कार्यालय पर एकत्रित हुए और संयुक्त धरना व विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान पॉलीक्लीनिक के मेडिसिन विभाग, सर्जरी, रेडियोलॉजी आदि सभी विभागों में काम बंद रहा। पशु चिकित्सकों की हड़ताल के पालतू पशु, डॉग, बकरी, गाय को समय पर उपचार नहीं मिल पाया पशुओं को दिखाने आए पशु पालक परेशान होते रहे। पशुओं की एक्सरे, खून की जांचें, लेबोरेट्री बंद रही। पशुपालकों को पशुओं का उपचार निजी पशु चिकित्सकों से करवाना पड़ा और दवा भी निजी मेडिकल स्टोर से लेनी पड़ी। जिलाध्यक्ष निहाल सिंह ने बताया कि पशु चिकित्सकों ने कामधेनू बीमा योजना का बहिष्कार किया हुआ है, इसके चलते इस योजना में अभी तक एक भी बीमा नहीं हुआ है। साथ ही गोपालन का काम भी बंद किया हुआ है, इसके चलते गोशालाओं का भौतिक सत्यापन भी नहीं हो पा रहा है।