दीपावली का पर्व हर साल की तरह इस बार भी खुशियों की सौगात लेकर आया है। शहर की बाजारों में त्योहारी रंगत और रौनक छाई हुई है, जिससे कारोबारी खासे उत्साहित हैं। शाम ढलते ही पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। ऐतिहासिक बाला किला भी खास आकर्षण का केंद्र बना, जो भव्य सजावट में नहाया नजर आया।
यह भी पढ़ें:
अलवर में दीपावली की रौनक, सजाए गए चौराहे और सेल्फी पॉइंट बने आकर्षण का केंद्र