अलवर केंद्रीय विद्यालय मोती डूंगरी में वार्षिक खेल-कूद दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय धावक बिशन कालरा रहे, जिनका स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और हीलियम गुब्बारे छोड़ने से हुआ। विद्यार्थियों ने स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम और योग प्रदर्शन किया। विभिन्न आयु वर्गों के लिए दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, और विजेताओं को पदक प्रदान किए गए। कालरा ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया।