अलवर की जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने राजगढ़ का दौरा किया और क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने थानाराजाजी विद्यालय में ई-लाइब्रेरी का जायजा लिया और राजगढ़ पुलिस थाने का निरीक्षण किया।
इसके अलावा, जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति परिसर में चल रहे सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान के शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली और जनता को सुगम सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।
तहसील परिसर में कलेक्टर ने पंजीयन शाखा, उपखंड कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इस दौरान एसडीएम सीमा खेतान, प्रशिक्षु आईएएस सोनू कुमारी, नायब तहसीलदार वीपी सिंह, बीडीओ राहुल मीना और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।