राजस्थान रोडवेज ने अलवर से प्रयागराज के लिए 28 जनवरी से महाकुंभ स्पेशल रोडवेज बस सेवा शुरू कर दी है, जो कि 26 फरवरी तक चलेगी। इससे अलवर से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सकेगी। बस को रवाना करने से पहले पूजा-अर्चना की गई। सभी यात्रियों को शुभकामनाएं दी गई और चालक व परिचालक का तिलक किया गया। केन्द्रीय बस स्टैण्ड अलवर से प्रयागराज के लिए महाकुंभ स्पेशल बस सेवा चालू की गई है, जो कि 42 सीटर स्लीपर सेमी डीलक्स बस है। ये बस सेवा प्रतिदिन अलवर केन्द्रीय बस स्टैण्ड से दोपहर 3 बजे रवाना होगी, जो कि शाम 6.30 बजे भरतपुर तथा अगले दिन सुबह 4.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। प्रयागराज से शाम 7.15 बजे अलवर के लिए रवाना होगी। जो कि अगले दिन सुबह 5 बजे भरतपुर और 8.30 बजे अलवर पहुंचेगी। जिसमें स्लीपर सेमी डिलक्स सीटर का किराया 960 रुपए तथा स्लीपर का किराया 1010 रुपए रखा गया है।