सुपर एक्सप्रेस-वे के पिनान दिल्ली एग्जिट टोल प्लाजा पर बुधवार देर रात बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया। डंडों से लैस करीब पांच युवकों ने टोल बूथ में तोड़फोड़ की, जिसमें दो टोल कर्मी घायल हो गए, जबकि अन्य दो कर्मी जान बचाकर मौके से भाग गए। बदमाशों ने दो टोल बूथ के शीशे और कुर्सियां तोड़ दीं तथा एक डूम को भी नुकसान पहुंचाया। हमले के कारण टोल प्लाजा पर कुछ समय तक अव्यवस्था फैली रही और कई वाहन बिना टोल दिए निकलते रहे।
सूचना मिलने पर अन्य टोल कर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने टोल प्लाजा के पास स्थित अंडरपास में अपना वाहन खड़ा किया और वहां से पैदल चढ़कर हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना के बाद टोल कर्मियों में दहशत का माहौल है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।