दौसा जिले में खुले ट्यूबवेल में गिरने से छोटे बच्चे आर्यन की 57 घंटे बाद मौत की खबर ने सबको भावुक कर दिया। खुले ट्यूबवेल से अब तक कई बड़े हादसे हो चुके है और कई जाने जा चुकी है। उपखंड प्रशासन खुले कुएं व खराब ट्यूबवेलों के गड्ढों को ढकने के लिए पत्र जारी कर इतिश्री कर लेता है लेकिन जमीनी हकीकत आज भी कुछ और ही बया करती है।
पंचायत समिति क्षेत्र राजगढ़ के ग्राम पंचायत दुब्बी के मुख्यालय गांव में एक खेत के समीप एक खराब ट्यूबवेल का गड्ढा पांच वर्षों से खुला है और हादसे को निमंत्रण दे रहा है लेकिन प्रशासन को पता नहीं या नजरअंदाज किया हुआ है। ग्रामीण दीनू दयाराम, कैलाश पटेल, भरतलाल टाटू, नाथूराम, रामनारायण, कुंदन मीना का कहना है कि ये बोरवेल का गड्ढा पांच वर्षों से इसके मालिक व प्रशासन की अनदेखी के चलते खुला है।
कई बार लोग इसमें गिरने से बचे है। ग्रामीणों के अनुसार बोरवेल का गड्ढा तकरीबन 550 फिट गहरा है। इसमें बड़ा आदमी ओर बच्चे कोई भी गिर सकता है। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत प्रशासन से भी खराब बोरवेल के गड्ढे को भरने की मांग की है लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
एसडीएम सीमा खेतान का कहना है कि मामला संज्ञान में आ गया है। मैंने पटवारी को बोला है या तो उसके चारों ओर पक्की दीवार बनवाएंगे या जैसे भी होता है उसे कवर करवा दिया जाएगा। वहीं पटवारी प्रताप सिंह का कहना है कि शुक्रवार को उस पर विधिवत रूप से संज्ञान लेकर बोरवेल के गड्ढे को भरवा दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
अलवर में यहां बनेगा सबसे बड़ा चिकियाघर, इतने दिनों में हो जाएगा तैयार