नारायणपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संसद में डॉ अम्बेडकर को लेकर दिए विवादित बयान से नाराज़ मेघवाल समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। मेघवाल समाज अध्यक्ष छीतरमल गोठवाल ने बताया कि गृह मंत्री के बयान से देश के संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान हुआ है। यह बयान न केवल संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों के खिलाफ है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपखंड मुख्यालय पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर गृह मंत्री के इस्तीफे व अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। इस मौके पर भागीरथ सैनी, मोहनलाल वर्मा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद रैगर, बुद्धराम मीणा, अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्णा देवी, शिवशंकर वर्मा, बिहारी लाल, दिनेश कुमार, राकेश दायमा,सागरमल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।