ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूंदपुर में लंगड़े हनुमान जी कोठी बेवड़ी वाले बाबा का सातवां मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में मेलों के आयोजन से भाईचारा व आपसी समन्वय बढ़ता है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति से विरासत के रूप में हमें मिले हैं।
उन्होंने कहा कि मेले में स्थानीय लोगों का सहयोग और भागीदारी एकता और श्रद्धा का प्रतीक है। इस अवसर पर मेला आयोजन कमेटी एवं ग्रामीणों की ओर से जूली का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष हिम्मत सिंह चौधरी, विश्राम गुर्जर, ज़ोरमल चौधरी सहित बड़ी संख्या में मेला कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
इन युवाओं का बंद होने जा रहा बेरोजगारी भत्ता, ये है बड़ी वजह