बहरोड़ रीको औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में शहीद रामकुमार की 44 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान हवन यज्ञ, श्रद्धांजलि कार्यक्रम और किसान, युवा व बेरोजगार सम्मेलन आयोजित किया गया। शहीद कुश्ती दंगल में बड़ी संख्या में पहलवानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम संयोजक रोहिताश्व कुमार यादव ने बताया कि शहीद दंगल में स्थानीय पहलवानों के साथ ही हरियाणा व आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में पहलवानों ने भाग लिया। शहीद दंगल में 21 पहलवानों की संख्या को देखते हुए इस बार कामड़े की कुश्ती का आयोजन नहीं किया गया। कुश्ती दंगल देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही। कार्यक्रम में श्रमिक नेता, सरपंच प्रतिनिधि और कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।