1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

शराब ठेके के विरोध में लामबंद हुए ग्रामीण…. देखें वीडियो …

कोटकासिम ञ्च पत्रिका. क्षेत्र के बिलियावास गांव के ग्रामीण और महिलाएं रविवार देर शाम रामपुर बिलाहेड़ी सडक़ मार्ग पर नए खुले शराब गोदाम के सामने धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब गोदाम बिलाहेड़ी ग्राम पंचायत में है जबकि इसे ग्राम पंचायत जखोपुर के गांव बिलियावास में चलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने 4 सितंबर को खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर को भी ज्ञापन सौंप शराब गोदाम को हटवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बिलियावास में अवैध रूप से शराब का भंडारण व बेचान करीब पिछले एक माह से चल रहा है। इसी रास्ते से पांच गांवों के स्कूली बच्चें आते-जाते है। ऐसे में शराब ठेका खोले जाने से उन्हें परेशानी होगी। शिकायत सरपंच जकोपुर व बीलाहेड़ी सहित एसडीएम व एसएचओ कोटकासिम को दी है।

Google source verification

अलवर

image

kailash Sharma

Sep 10, 2024

कोटकासिम ञ्च पत्रिका. क्षेत्र के बिलियावास गांव के ग्रामीण और महिलाएं रविवार देर शाम रामपुर बिलाहेड़ी सडक़ मार्ग पर नए खुले शराब गोदाम के सामने धरना देकर बैठ गए। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब गोदाम बिलाहेड़ी ग्राम पंचायत में है जबकि इसे ग्राम पंचायत जखोपुर के गांव बिलियावास में चलाया जा रहा है। ग्रामीणों ने 4 सितंबर को खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर को भी ज्ञापन सौंप शराब गोदाम को हटवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम बिलियावास में अवैध रूप से शराब का भंडारण व बेचान करीब पिछले एक माह से चल रहा है। इसी रास्ते से पांच गांवों के स्कूली बच्चें आते-जाते है। ऐसे में शराब ठेका खोले जाने से उन्हें परेशानी होगी। शिकायत सरपंच जकोपुर व बीलाहेड़ी सहित एसडीएम व एसएचओ कोटकासिम को दी है।