No video available
अकबरपुर. सिलीसेढ़ तिराहे पर मंगलवार को छठे दिन भी सिलीसेढ़ क्षेत्र से बोरिंग खुदाई के विरोध में ग्रामीणों का धरना जारी रहा। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा ने भी आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया। धरने में पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा भी पहुंचे और आंदोलन को समर्थन देकर नई ऊर्जा दी। इस दौरान बैठक कर निर्णय किया कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए धरना स्थल पर बुधवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि सिलीसेढ़ तिराहे पर मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 35 बोरिंग किए जाने हैं। इनकी खुदाई के विरोध में ग्रामीणों ने मांगेलाल की अध्यक्षता में आंदोलन को छठे दिन भी जारी रखा। साथ ही बैठक कर निर्णय किया कि बुधवार को राज्य सरकार और प्रशासन को सद्बुद्धि के लिए धरना स्थल पर दोपहर 12 बजे सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा। उसके बाद बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा के अध्यक्ष भोलाराम शर्मा, महासचिव पालीराम ने धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया और कहा कि संगठन मजबूती के साथ आपके साथ खड़ा रहेगा। हम सब मजबूत रहेंगे तो सरकार को झुकना पड़ेगा। छाती ठोकर विश्वास दिलाते हैं कि हम आपके साथ हैं।
नहर से अतिक्रमण हटाएंपूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने कहा कि अलवर शहर में पानी जाना चाहिए। इसके लिए सभी सहमत हैं, लेकिन जो राजाओं के समय में बनी नहर पर अतिक्रमण हो रहा है, उसे हटाया जाएं। अतिक्रमण हट जाएगा तो बांधों में पानी आएगा। इसलिए मैंने यह निर्णय किया कि मैं किसानों के साथ हूं। पानी सभी जगह जाना चाहिए। पानी शहर में भी जाना चाहिए, पर बोरिंगों के बजाय नहर से पानी जाना चाहिए।
…तो झील नहीं बच पाएगीसंघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रेम पटेल ने बताया कि अलवर शहर के लिए नहर से पानी ले जाए। अगर बोरिंग से पानी ले जाएंगे तो विजय मंदिर और जयसमंद बांध का जो हाल है, इसी तरह से झील का हो जाएगा और यह नहीं बच पाएगी। यह अलवर की शान हैं। आरोप लगाया कि एक्सईएन पीएचईडी जो बयान दे रहे हैं, वह बेतूका बयान दे रहे हैं। इस तरह का बयान ठीक नहीं। जहां प्रशासन हमसे वार्ता करने आया था, वह सक्षम नहीं था। अगर उनके कोई सक्षम अधिकारी आए तो हम उनसे वार्ता कर लेंगे, लेकिन पानी नहीं ले जाने देंगे। वहीं भारतीय किसान यूनियन महासचिव भूपतसिंह बालियान ने भी एक्सईएन के बयान की घोर निंदा की। भारतीय किसान यूनियन के चुड़्डानी ने समर्थन किया। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र मोर ने कहा कि किसानों का पानी शहर में ले जाया जा रहा है, जिसकी घोर निंदा करते हैं। ईआरसीपी योजना का पानी शहर को पिलाया जाना चाहिए। धरना जारी रहेगा और हम सहयोग के लिए धरना स्थल पर हर ब्लाक के पांच आदमी संगठन के मौजूद रहेंगे। इस मौके पर प्रेमपटेल, निहाल सिंह, भविंद्र पटेल, महेश सैनी, ओमप्रकाश, सुरेंद्र भारती, रुस्तम खान, रामसिंह, छोटेलाल, श्योराज, महेंद्र, रामजीलाल, दयाराम, सोहनलाल, भोलाराम, पेमाराम सैनी आदि मौजूद रहे।