अलवर. अलवर को संभाग बनाने व कोर्ट भवन में चैंबर आवंटित करने की मांग को लेकर वकीलों ने मोटर साइकिल रैली निकाली। साथ मिनी सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया। घंटों प्रदर्शन करने के बाद अफसरों को ज्ञापन दिया। वहां से आश्वासन मिला कि 24 घंटे में चैंबर आवंटित होंगे। उसके बाद वकीलों ने प्रदर्शन बंद किया।
जिला बार अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, सचिव रवि कुमार शर्मा के नेतृत्व में वकीलों ने न्यायालय परिसर से मोटर साइकिल रैली शुरू की जो मुख्य बाजार होते हुए मिनी सचिवालय पहुंची। यहां सैकड़ों की संख्या में वकील देखकर मिनी सचिवालय का गेट बंद कर दिया गया। भारी संख्या में फोर्स रहा।
वकीलों ने नारेबाजी की। कहा कि उन्हें अंदर जाने दिया जाए। वह महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर प्रदर्शन करेंगे लेकिन किसी को पुलिस ने नहीं जाने दिया। गर्मी में वकीलों के पसीने आ गए। कई वकील इधर-उधर छाया में बैठ गए और कुछ मोर्चा संभाले रहे। आखिर में एक प्रतिनिधि मंडल अफसरों के पास पहुंचा और वहां ज्ञापन दिया। वहां से आश्वासन मिलने के बाद धरना-प्रदर्शन खत्म हो गया।