गोविन्दगढ़. पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मालपुर के गांव कुंता का बास सिंगराका की महिलाएं मनरेगा में काम लेने के लिए पंचायत समिति पहुंची। महिलाओं ने विकास अधिकारी के खिलाफ नारे लगाए।
महिला गीता, सुंदरी, रेशमा बानो, सीमा आदि ने बताया कि दो साल से गांव में मनरेगा कार्य नहीं चल रहा है। विकास अधिकारी को शिकायत दी, लेकिन वे शिकायत लेने को तैयार नहीं है। वे दो महीने से मनरेगा में रोजगार मांग रही हैं। मनरेगा में काम नहीं दिया जा रहा है। आरोप है कि जब विकास अधिकारी के पास पहुंचे तो मनरेगा में रोजगार मांगने की शिकायत लेने से मना कर दिया। उसके बाद अलवर कलक्टर को फोन पर इसकी सूचना दी, फिर उपखंड अधिकारी को भी फोन किया। कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला।
मामले की जानकारी पंचायत समिति की प्रधान को मिलने के बाद उन्होंने महिलाओं से बात की और ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए की महिलाओं को मनरेगा में कार्य दिलाया जाएं, उन्होंने महिलाओं से कहा कि अपना जॉब कार्ड लेकर ग्राम विकास अधिकारी के पास जाएं, तुम्हें रोजगार मिल जाएगा। मामले की जानकारी लेने के लिए जब विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा को फोन किया तो उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया।
मनरेगा में रोजगार मिलेगा
प्रधान पंचायत समिति गोविन्दगढ़रसनम चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत मालपुर की महिलाएं आई थीं। मनरेगा सड़क और पानी की समस्या थी। महिलाओं की समस्याओं को सुना। ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं। अगर महिलाओं के पास जॉब कार्ड है तो उन्हें निश्चित रूप से ही मनरेगा में रोजगार मिलेगा।