जिसमें युवाओं और बच्चों ने साइकिल चलाकर शहर वासियों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया गया है। साइकिल क्लब के समापन पर युवाओं ने हैरत अंगेज साइकिल् स्टंट दिखाकर लोगों को हैरत में डाल दिया। साइकिल स्टंट करने वाले आकाश, वेदांश और गौरव ने साइकिल स्टंट दिखाकर खूब तालियां बटोरी
मत्स्य रंडोनियर के अध्यक्ष अर्पित गुप्ता ने बताया कि यदि लोग सप्ताह में एक या दो दिन भी साइकिल चलाए तो इससे शहर में पॉल्यूशन कम होगा। पर्यावरण साफ रहेगा और लोग स्वस्थ रहेंगे और मोटर गाडियों की भीड़भाड़ से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होंने बताया कि पेट्रोल बहुत महंगा हो गया है, यदि साइकिल चलाने से पैसे की भी बचत होगी।