17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

घायल जरख तूड़े के कमरे में घुसा

जरख को ट्रंक्यूलाइज कर किया उपचार

Google source verification


अलवर. जिले के नारायणपुर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुण्डावरा में स्थित गुणी वाले हनुमानजी के पास गुजरों की ढाणी में सोमवार अल सुबह घायल जरख चारे के कमरे में घुस गया। महिला जब सुबह पशुओं को चारा डालने के लिए कमरे में गई तो जरख उस पर गुर्राया। इस पर महिला कमरे से बाहर निकल गई। जरख के बारे में महिला ने अपने पति सुल्तान गुर्जर को बताया। जब उन्होंने तालवृक्ष रेंज को कमरे में जंगली जानवर घुसने की सूचना दी।

सूचना मिलते ही तालवृक्ष से वन कर्मचारी रामजीलाल जाट मय जाब्ता के मौके पर पहुंचे। बाद में तूड़े के कमरे में घायल जरख पड़ा हुआ देखा। उन्होंने इसकी सूचना सरिस्का प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही सरिस्का मुख्यालय से डॉ दीनदयाल मीणा जरख को ट्रक्यूलाइज करने के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुंच कर जरख को ट्रंक्यूलाइज किया गया।उसके बाद जरख को तालवृक्ष रेंज में लाया गया। जहां उसको पिंजरे में बंद कर उपचार किया गया। जरख की पूंछ गायब मिली तथा घाव बना हुआ था। डॉ दीनदयाल मीणा ने बताया कि जरख पर कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया है जिसके कारण यह अपनी जान बचाने के लिए तूड़े के कमरे में घुस गया।