Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल तेज रफ्तार ट्रक की टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक अनियंत्रित होकर स्ट्रीट लाइट खंबे को ठोकर मारते हुए सड़क पर पलट गई। जिससे चालक और क्लीनर बड़ी दुर्घटना के शिकार होने से बच गए। सूचना मिलते ही मौके पर लखनपुर थाना इलाके की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक सीजी 04 एम 9396 में चालक रायपुर से पशु आहार लोड कर बिहार जाने निकले थे। जैसे ही वह नेशनल हाईवे 130 लखनपुर के केवरा के पास पहुंचे ट्रक चालक के साइट का अगला टायर फट गया और ट्रक चालक नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित ट्रक स्ट्रीट लाइट खंबे को ठोकर मारते हुए सड़क पर पलट गया चालक और क्लीनर बाल-बाल बच गए।
घटना के बाद नेशनल हाईवे का एक साइड से सड़क बंद हो गया और जाम की स्थिति निर्मित हो गई। वही दूसरी ओर से वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया है। स्थानी लोगों के द्वारा घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है।