Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि, वे खुलेआम अपना आतंक फैला रहे हैं। रविवार को कार सवार बदमाशों के एक ग्रुप ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बदमाश खुलेआम लाठी- डंडे से युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर थाना क्षेत्र के सुभाषनगर, भगवानपुर हर्षित चक्रवर्ती पिता मृत्युंजय चक्रवर्ती 24 वर्ष 10 जनवरी को बाइक से अपने साथी राहुल हलदार, शुभम सरकार के साथ मेडिकल कॉलेज गंगापुर की ओर गया था। इसी बीच विनीत बोस, शिवम मिश्रा व आयुष जायसवाल अन्य साथियों के साथ कार व बाइक से वहां पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए रॉड, डंडे और धारदार हथियार से हर्षित चक्रवर्ती के साथ मारपीट करने लगे। इससे हर्षित को गंभीर चोटें आई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंबिकापुर में बदमाशों के एक ग्रुप ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें बदमाश खुलेआम लाठी- डंडे से युवक की पिटाई करते नजर आ रहे हैं।