अंबिकापुर। जनार्दनपुर के जंगल में एक युवती का अधजली शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है। तारा पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार तारा पुलिस चौकी क्षेत्र के जनार्दनपुर जंगल में एक अज्ञात युवती का अधजली शव देखा गया, इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच की। युवती कहां की है, अभी यह पता नहीं लग सका है।
पुलिस आसपास के क्षेत्र में पता लगाने का प्रयास कर रही है। डॉग स्क्वाड की भी मदद ली जा रही है। फिलहाल घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम कर मामला दर्ज किया गया है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला बताया जा रहा है।
अज्ञात लोगों द्वारा युवती की हत्या कर शरीर में मिट्टी तेल डालकर जलाने की कोशिश किए जाने की आशंका जताई है। घटना कोल माइंस के ग्राम साल्ही रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी की है। पुलिस मृतका की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी है।