अंबिकापुर। गांधीनगर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध व्यक्ति चठिरमा बेरियर के पास अवैध मादक पदार्थ रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा संदेही की पहचान कर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ में अपना नाम अभिषेक कुमार कुशवाहा निवासी गढ़वा झारखण्ड का होना बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से २.९०० किलोग्राम गांजा जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही में थाना प्रभारी धीरेन्द्र नाथ दुबे, विजय दुबे, नवल कुशोर दुबे, अभिषेक पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, मनीष सिंह, सीनू फिरदौसी, शाहबाज खान, अतुल सिंह, मंटू गुप्ता, उमा शंकर शाहू, अजय तिवारी व सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।