अंबिकापुर। अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 पर रविवार को कमल फ्यूल के पास तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ट्रैक्टर से जा टकराए। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर होने पर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाइक सवार दोनों युवक नशे में धुत थे।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर लगभग 3.30 बजे बाइक क्रमांक सीजी 15 डीयू 6839 में दो युवक अंबिकापुर से लखनपुर की ओर जा रहे थे। रास्ते में लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरी और लहपटरा के बीच कमल फ्यूल के पास लखनपुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 15 डीजी 4322 में बाइक सवार जा टकराए।
ट्रैक्टर का पहिया एक युवक के ऊपर चढऩे से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवर्तन यात्रा में शामिल होने जा रहे भाजपा नेताओं द्वारा तत्काल लखनपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
लखनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उपचार हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। सिर में चोट लगने और पैर टूटने पर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर पुलिस ने मृतक के शव को मरच्यूरी में रखवाया है। मृतक और घायल की पहचान में लखनपुर पुलिस जुटी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि बाइक सवार युवक नशे की हालत में थे और काफी तेज गति से वाहन चलाते हुए ट्रैक्टर में जा टकराए।