अंबिकापुर. पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने सोमवार को पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर में समस्त राजपत्रित अधिकारियो, थाना, चौकी प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने शहर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। लंबित प्रकरणों की समीक्षा, लंबित मर्ग, शिकायत जांच निकाल, गुम इंसान, के सम्बन्ध में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देशित किया गया।
्रसमंस वारंट की स्थिति पर प्रसन्नता जाहिर की। समस्त थाना के मालखाना में जब्त सम्पत्ति के भौतिक सत्यापन हेतु निर्देश दिए गए। साथ ही अवैध मादक पदार्थों की खरीद बिक्री करने वाले शातिर तस्करों पर कार्रवाई कर नकेल कसने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को रात्रि गश्त के दौरान ड्यूटी मे तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को सजग रहकर पेट्रोलिंग करने एवं संदिग्धों पर लगातार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात इमानुएल लकड़ा, उप पुलिस अधीक्षक महालक्ष्मी कुलदीप, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक धीरेन्द्र दुबे, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग, चौकी प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।