16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; 11 हाथियों का दल रानू माड़ा जंगल में कर रहा विचरण

तीन दिनों पूर्व सूरजपुर जिले के प्रेमनगर से होते हुए उदयपुर वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया 11 हाथियों का दल मनोहरपुर जंगल, दावा व आसपास में दर्जनों किसानों की धान को फसल को नुकसान पहुंचा कर अब रविवार की सुबह उदयपुर के करीब से होते हुए सायर के रानू माड़ा जंगल में विचरण कर रहा है। हाथियों के दल द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं पहुंचाई गई है।

Google source verification

अंबिकापुर। तीन दिनों पूर्व सूरजपुर जिले के प्रेमनगर से होते हुए उदयपुर वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया 11 हाथियों का दल मनोहरपुर जंगल, दावा व आसपास में दर्जनों किसानों की धान को फसल को नुकसान पहुंचा कर अब रविवार की सुबह उदयपुर के करीब से होते हुए सायर के रानू माड़ा जंगल में विचरण कर रहा है। हाथियों के दल द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं पहुंचाई गई है।

वन मंडलाधिकारी टी शेखर के मार्गदर्शन में उप वन मंडलाधिकारी बिजेंद्र सिंह ठाकुर, वन परिक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे के नेतृत्व में वन अमले द्वारा हाथियों की सतत निगरानी की जा रही है। अलग-अलग पालियों में वन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। माइक के माध्यम से गांवों के लोगों को सुरक्षित और सचेत रहने, हाथियों से दूरी बनाने मुनादी कराई जा रही है।

वहीं मनोहरपुर दावा सहित अन्य ग्राम में हुए फसल नुकसान का जायजा लेकर मुआवजा तैयार किया जा रहा है। चर्चा के दौरान वन अमले की टीम ने बताया कि वीडियो और फोटो के चक्कर में कुछ लोग सुरक्षा चेतावनी को अनसुना कर हाथियों के बिल्कुल नजदीक पहुंच जा रहे हैं। जो काफी नुकसानदायक हो सकता है।

वन अमले की टीम में वनपाल दुर्गेश सिंह, चंद्रभान सिंह, गिरीश बहादुर, शशिकांत सिंह, राम विलास सिंह, सियाराम वर्मा, वनरक्षक अमरनाथ राजवाड़े, विष्णु सिंह, अवधेश कुमार, नंद कुमार सिंह, भरत सिंह, दिनेश तिवारी, धनेश्वर सिंह, ऋषि कुमार रवि, इग्नेश बेक, बुधसाय, बसंत, प्रवीण शर्मा, रेलुश खेस के साथ वन प्रबंधन समिति और हाथी मित्र दल के सदस्य हाथियों की निगरानी में 24 घंटे लगे हुए हैं।


अब तक ७ हेक्टेयर फसल बर्बाद
वन परिक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे ने बताया कि हाथियों द्वारा अभी तक 17 किसानों की लगभग 7 हेक्टेयर फसल व ग्राम दावा में एक व्यक्ति के घर को नुकसान पहुंचाया है। हाथियों की सतत निगरानी की जा रही है। सुरक्षा उपकरण, टार्च का वितरण हाथी मित्र दल के सदस्यों को किया गया है।

बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़