उदयपुर। पीईकेबी कोल खदान के लिए घाटबर्रा के पेंड्रामार जंगल में तीन दिनों से चल रही पेड़ों की कटाई काफी जद्दोजहद के बाद अंतत: समाप्त हो गई है। घाटबर्रा के पेंड्रामार जंगल में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर 91 हेक्टेयर के 15307 पेड़ों की कटाई की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर किसी भी ग्रामीण और बाहर के लोगों को जंगल की ओर नहीं जाने दिया गया। अभी जंगल में चारों तरफ पेड़ गिरे हुए हैं। वन अमले द्वारा अब काटे गए पेड़ों को वाहनों में लोड कराकर डिपो पहुंचाया जा रहा है।