5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंबिकापुर

Video story; जानवर का शिकार करने बिछे तार की चपेट में आने से युवक की हो गई थी मौत

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना अंर्तगत परसागुड़ी जंगल में जंगली जानवर का शिकार करने के लिए 11 केवी की लाइन से हुकिंग कर बिजली तार बिछाया गया था। इसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Google source verification

अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थाना अंर्तगत परसागुड़ी जंगल में जंगली जानवर का शिकार करने के लिए 11 केवी की लाइन से हुकिंग कर बिजली तार बिछाया गया था। इसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि 3 दिसंबर को ग्राम नवकी निवासी 45 वर्षीय तिलासो बाई पति घरमरन कसेर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 2 दिसंबर की रात्रि करीब 8 बजे इसका दामाद संजय कसेर अपनी पत्नी से झगड़ा कर घर से चला गया था। 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे पता चला कि दामाद संजय कसेर की जंगल में तरंगित तार की चपेट में आने से हो गई है। अज्ञात लोगों द्वारा जंगली जानवर का शिकार करने के लिए करीडांड़ परसागुड़ी जंगल में छड़ बांधने वाले तार को जंगल में फैलाकर ११ केवी की लाइन से हुकिंग कर बिजली करंट की सप्लाई की गई थी। बिजली करंट की चपेट में आने से नवकी निवासी 36 वर्षीय संजय कसेर पिता गेंदुआ कसेर की मौत हो गई थी।

इस मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश में जुटी थी। जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम परसागुड़ी बथानपारा निवासी 53 वर्षीय लग्गू राम पिता सोनार गोंड़ व ग्राम परसागुड़ी महादेवपारा निवासी 52 वर्षीय रामदेव पिता कैलाश चेरया को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तार व टांगी ज़ब्त किया। दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने जंगली जानवर का शिकार करने के लिए तरंगित तार बिछाया था।