अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने कमलेश्वरपुर पेट्रोल पंप के काउंटर में घुसकर १४ हजार नकद लूटकर फरार हुए बाइक सवार दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने दरिमा से बतौली वाले रास्ते में घेराबंदी कर बाइक सवार आरोपी मंजलुम हुम जाफरी निवासी होशंगाबाद हाल मुकाम रसूलपुर एवं सलमान अली निवासी शहडोल मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। दोनो आरोपी आपस में सगे ससुर दामाद हैं। आरोपियों द्वारा रोपाखार पेट्रोल पंप से लूटपाट कर फरार होने की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।