अंबिकापुर। एसईसीएल विश्रामपुर के रीजनल स्टोर में हुई डकैती के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर तांबे का तार, कॉपर केबल बरामद किया है। इसमें से एक आरोपी कबाड़ का धंधा करता है। इसने चोरी का केबल खरीदा था। इस मामले में पुलिस ६ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गौरतलब है कि ११ अगस्त को एसईसीएल के रीजनल स्टोर में घुसे बदमाशों ने 70 एमएम कॉपर केबल 2 बंडल, स्टोर रूम में रखे 25 एमएम के १०० मीटर व १०२ मीटर कॉपर केबल काटकर चोरी कर लिया था।
मामले में विश्रामपुर पुलिस ने धारा 395, 457, 380, 412, लोक संपत्ति नुकसानी निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3, 4 तथा 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए बीते दिन 6 आरोपी शंकर, दिलीप, ईश्वर चंद, जसपाल, प्रमोद व रंगलाल को गिरफ्तार किया था। इनकी निशानदेही पर कॉपर केबल, 1 पिकअप वाहन, 1 स्कूटी, 1 बाइक, 1 नग देशी कट्टा, 1 तलवार, केबल काटने में प्रयुक्त औजार बरामद किए गए थे।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि पउवापारा निवासी एक व्यक्ति के कहने पर प्रमोद मण्डल व अन्य लोगों द्वारा मिलकर एसईसीएल के रीजनल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं चोरी के केबल को पिकअप गाड़ी में लोड कर सूरजपुर के संजय कबाड़ी के पास बेच दिए थे। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी शोभराज अग्रवाल व सीएसपी एसएस पैंकरा के मार्गदर्शन में हुई कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे , थाना प्रभारी विश्रामपुर सीपी तिवारी, एएसआई शशिशेखर तिवारी, अरूण गुप्ता, सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, अविनाश सिंह, विकास सिंह, शरद सिंह, मोहम्मद तालिब शेख, इसित बेहरा, रामनिवास तिवारी, आरक्षक दीपक दुबे, ललन सिंह, अखिलेश पाण्डेय, सत्यम सिंह, युवराज यादव, रौशन सिंह, अजय सिंह, बिहारी पाण्डेय, खेलसाय राजवाड़े, विजय साहू, संजीव राजवाड़े, सुरेन्द्र सिंह, योगेश पैंकरा, महिला आरक्षक द्रोपड़ी राजवाड़े, कमला सिंह व तेरेसा तिग्गा सक्रिय रहे।
आरोपियों से ये सामान बरामद
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी संजय साहू पिता रामभरोस साहू उम्र 47 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा थाना सूरजपुर व देवकुमार विश्वकर्मा उर्फ करिया पिता निरंजन विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष निवासी पुराना बाजारपारा को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर डकैती किए गए कॉपर केबल के तांबे का तार 1 क्विंटल 20 किलो तथा एक कॉपर केबल वायर 7 मीटर बरामद किया गया। इसकी कीमत १ लाख ४० हजार रुपए बताई जा रही है।