CG News: नीली बत्ती लगी कार के बोनट पर बैठकर एक महिला द्वारा बर्थडे सेलिब्रट करने व स्टंटबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला बलरामपुर जिले के रामानुजगंज बटालियन में पोस्टेड डीएसपी की पत्नी बताई जा रहीं हैं। कार में चार से पांच युवतियां भी हैं जो वाहन के दोनों गेट के बाहर खड़ी हैं और डीएसपी की पत्नी बोनट पर बैठीं हैं। वीडियो अंबिकापुर के सरगवां पैलेस रिसॉर्ट के समीप का बताया जा रहा है। इस पर कांग्रेस ने भी सियासी निशाना साधा है।
डीएसपी तस्लीम आरिफ बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 12वीं बटालियन में पोस्टेड हैं। उनकी पत्नी नीली बत्ती लगे वाहन की बोनट पर बैठकर अपना बर्थडे मना रही हैं। नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर केक सजाया गया था और वीडियो शूट कर सोशल मीडिया में पोस्ट भी किया गया। डीएसपी की पत्नी के बर्थडे सेलिब्रेशन के वायरल वीडियो में जिस नीली बत्ती वाली गाड़ी में डीएसपी की पत्नी और उनकी सहेलियां सवार हैं, उस गाड़ी का नंबर सीजी 15 ईएफ 3978 है। यह निजी वाहन है, जिसमें डीएसपी द्वारा नीली बत्ती लगाई गई है। वीडियो में गाड़ी के गेट पर अन्य युवतियां खतरनाक तरीके से लटकी हुई दिखाई दे रही हैं। डीएसपी की पत्नी का ससुराल व मायके अंबिकापुर में है।
वर्जन- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। डीएसपी सरगुजा में पोस्टेड नहीं हैं, इसलिए इस संबंध में कुछ नहीं कह सकता। – अमोलक सिंह ढिल्लो, एएसपी, सरगुजा