उदयपुर। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड को आवंटित कोल परसा ईस्ट एवं केते बासेन कोल परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का काम शुरू हो गया है। गुरुवार की सुबह से ही हरिहरपुर, साल्ही, घाटबर्रा, फत्तेपुर, बासेन और परसा में पुलिस बल, वन अमले व राजस्व अमले को तैनात कर दिया गया था।
साल्ही मोड़ व बासेन से परसा जाने वाले रास्ते में चेक पोस्ट बनाकर हर आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। लोगों को जंगल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। पेड़ों की कटाई की भनक लगते ही आंदोलनकारी व प्रभावित ग्रामीण धरना स्थल हरिहरपुर व घाटबर्रा पेंड्रामार के जंगल की ओर जाने लगे।
पुलिस बल की लाख कोशिशों के बावजूद मौके पर पहुंच गए और पेड़ों की कटाई रोकने की कोशिश की परंतु उनकी यह कोशिश नाकाम रही। वहीं पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाले कुछ आंदोलनकारियों को पुलिस ने तडक़े घर से हिरासत में ले लिया था ताकि कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।
परसा ईस्ट एवं केते बासेन में पेड़ों की कटाई चल रही है। कक्ष क्रमांक 2003, 2004, 2005 एवं 2006 में चार अलग.अलग टीमों द्वारा पेड़ कटाई की जा चुकी है। काटे गए पेड़ों की गिनती का कार्य जारी है। लाल चंद लकड़ा, रेंजर