कैलिफोर्निया। अमरीका के कैलिफोर्निया प्रांत में इतिहास की सबसे भीषण आग इन दिनों कहर ढहा रही है। इस आग की वजह से 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग इसमें घायल बताए जा रहे हैं। वहीं ढाई लाख से ज्यादा लोगों को अपने घरों को छोड़ना पड़ा है।
इससे पहले वर्ष 1933 में ग्रिफिथ पार्क आगजनी में 29 लोग मारे गए थे, जिसे कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग की सबसे भीषण घटना माना जाता था। लेकिन इस बार की आपदा ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए। एक लाख 11 हजार एकड़ जमीन इस अग्निकांड की चपेट में आ चुकी है। गर्वनर जेरी ब्राउन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इसे बड़ी आपदा घोषित करने की अपील की है।