23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेठी

#DebateinCollege: भारत में बढ़ रही युवाओं के बीच बेरोजगारी, रोजगार मिलने के बाद भी युवा परेशान

- रोजगार न मिलने से परेशान युवा- पढ़ाई के बाद क्या करे युवा?- रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर- बाहर भी कम नहीं संघर्ष

Google source verification

अमेठी. कहा जाता है कि युवा देश का भविष्य होता है। लेकिन आगे चलकर देश का भविष्य संभालने वाले युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ी समस्या है। वैसे तो योगी सरकार ने सवा लाख नौकरियां युवाओं को देने का वादा किया है लेकिन आज भी एक बड़े तबके के युवा वर्ग के लिए अच्छी नौकरी पाना बड़ा चैलेंज है। किसी को आठ से दस घंटे की बाबू वाली नौकरी पसंद नहीं तो किसी के पास बाहर जाकर नौकरी करने के उचित पैसे नहीं होते। रोजगार आज के युवा की सबसे बड़ी समस्या है। बड़े-बड़े कालेजों मे महंगी फीस देकर तीन चार सालों तक युवा पढ़ाई करते हैं लेकिन जब प्लेसमेंट की बात आती है तो एक-दो कि ही किस्मत इसमें चमकती है। कुछ युवा वर्ग या तो पढ़ाई पूरी तक फैमिली बिजनेस करते हैं, कुछ सरकारी नौकरी की तैयारी तो कुछ प्राइवेट कंपनी में जॉब। लेकिन तब भी चिंता का सवाल यही है कि कैंडिडेट्स की भरमार और चुल्लू भर प्लेसमेंट की समस्या का हल कैसे निकले। रोजगार पर क्या है युवाओं की सोच इसके लिए पत्रिका की टीम ने बात की आर आर पीजी कॉलेज के छात्रों से और जाना कि आखिर क्या है उनकी राय इस बारे में।