अनूपपुर. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को अनूपपुर में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए पहुंचे हुए थे, लेकिन उनके आगमन पर ही कार्यकर्ता तथा कोतमा विधायक आपस में भिड़ गए। सोशल मीडिया पर कोतमा विधायक सुनील सराफ व जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा सहित कार्यकर्ताओं के बीच विवाद का वीडियो वायरल हो रहा है।
विधायक ने कार्यकर्ताओं से अभद्रता की
वीडियो में कोतमा विधायक आक्रोशित होकर कार्यकर्ताओं को भला-बुरा भी कह रहे हैं। साथ ही धक्का-मुक्की करते हुए भी वीडियो में देखा गया। विधायक व कार्यकर्ताओं में हो रहे विवाद को देखते हुए पुलिसकर्मियों तथा विधायक के गनमैन ने सभी को अलग करते हुए मामले को शांत कराया। बताया जा रहा है कि कमलनाथ को हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल की ओर लेकर कोतमा विधायक आ रहे थे जहां वह स्वयं कमलनाथ के वाहन को चला रहे थे। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कमलनाथ के स्वागत के लिए वह खड़े थे लेकिन विधायक ने गाड़ी नहीं रोकी जिसकी वजह से कई कार्यकर्ता वाहन की चपेट में आते आते बचे। इसी को लेकर कोतमा विधायक और जिला पंचायत सदस्य रामजी रिंकू मिश्रा के समर्थकों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। हालांकि यह विवाद कमलनाथ के हेलीपैड से रवाना होने के बाद हुआ था। पिछले दिनों से सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है। इधर भाजपा भी इस वीडियो को लेकर अलग-अलग बयान दे रही है।