मनीलाः फिलीपींस के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बोराके द्वीप को छह महीने तक के लिए बंद कर दिया गया है। इन छह महीनों में इस पर्यटन स्थल की साफ-सफाई की जाएगी। इसके अलावा इस ट्वीप में विकास कार्य भी करवाया जाएगा। पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि द्वीप में प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। बोराके फिलीपींस का एक प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है, यहां पर हर साल करीब 20 लाख लोग घूमने आते हैं। इस पर्यटन स्थल के जरिए जीवन यापन करने वाले लोगों को सरकार आर्थिक मदद देगी।
बोराके द्वीप में सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले अधिकारियों का कहना है कि यहां पर सीवेज जमा होने से काफी गंदगी हो गई थी। इसकी वजह से पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पर्यटकों के इन्ही समस्याओं को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है।