इस्लामाबाद। पाकिस्तान दौरे पर आए तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने कश्मीर मामले पर विवादित बयान देते हुए पाकिस्तान का समर्थन करने का वादा किया। इसपर साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान खान ने एर्दोगान का शुक्रिया अदा किया। इमरान खान ने कहा कि तुर्की-पाकिस्तान मिलकर इस्लामोफोबिया के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे और आर्थिक विकास पर काम करेंगे।