इस्लामाबाद। भ्रष्टाचार के आरोप में लाहौर जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से उसकी बेटी मरियम नवाज ने पहली बार गुरुवार को मुलाकात की। बता दें कि मरियम नवाज भी जेल में बंद हैं। नवाज और मरियम पर एवनफिल्ड प्रॉपर्टी मामले में भ्रष्टाचार करने के आरोप हैं। इस मामलें जहां नवाज शरीफ को 10 वर्ष की सजा सुनाई गई है वहीं मरियम नवाज को 7 वर्ष की सजा हुई है।