जिनेवा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि वह भारत के साथ वार्ता करने को इच्छुक हैं,मगर भारत की तल्खी के कारण ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि हम स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हम चाहेंगे कि आगे दोनों देशों के बीच बातचीत की पहल हो। गौरतलब है कि यूएन महासभा में पाक विदेश मंत्री और भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बीच वार्ता का प्रस्ताव था। मगर कश्मीर में पुलिस बल पर आतंकियों के हमले के बाद वार्ता रद्द हो गई। इस वार्ता के लिए पाक के पीएम इमरान खान भी उत्साहित थे। उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा था।