राशिफल – शनिवार, 1 नवम्बर 2025, मिथुन – आर्थिक तनाव कम करने के लिए पुरानी बचत का उपयोग करना पड़ सकता है। कर्क – सहकर्मियों से तालमेल की कमी से योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं। करियर में बदलाव के संकेत हैं। इसके साथ ही जानिए आज की बाकी सभी 12 राशियों का भविष्य। आज का दिन किस राशि के लिए शुभ रहने वाला है और किस राशि के लिए रहेगा अशुभ। आइए, जानते हैं ज्योतिष पं. चंदन श्यामनारायण व्यास जी से, पंचांगकर्ता, उज्जैन।