मीरा जी कृष्ण की अन्नय भक्त थी, उन्होंने अपना सारा जीवन कृष्ण भक्ति में बिताया। अक्सर विचार आता है कि आखिर वह मूर्ति कहां होगी, जिसकी मीरा जी पूजा करती थीं। पत्रिका ने अपनी खोजपरक विशेषता के चलते इसे भी खोज लिया। जी हां, आज पत्रिका आपको जयपुर में स्थित जगत शिरोमणि मंदिर, जो कि मीरा मंदिर नाम से भी प्रसिद्ध है, की यात्रा पर ले जा रहा है। इस मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति के साथ बजाय राधा जी की मूर्ति के मीरा बाई की मूर्ति विराजित है। विश्व में यह एक मात्र मंदिर है, जहां एक ही गर्भ गृह में विष्णु जी की प्रतिमा भी है और श्री कृष्ण जी के विग्रह के साथ मीरा जी की प्रतिमा भी स्थापित है। आमेर किले के पीछे स्थापित इस मंदिर में हिंदू शैली के साथ-साथ मुगल और जैन शैली भी देखने को मिली। इसके अलावा यहां विष्णु के वाहन गरुड़ जी की प्रतिमा विशाल छतरी के नीचे स्थापित है। इस छतरी में जैन शैली और दक्षिण भारतीय शैली दोनों का संगम देखने को मिला। मंदिर परिसर में एक विशाल गेट है, जिसे तोरण गेट कहते हैं। इन विशेषताओं के अलावा भी इस मंदिर में कई रोचक तथ्य छिपे हैं, जिन्हें जानने के लिए आपको देखना होगा यह वीडियो…